अस्पताल की छत से कूद कर दी जान
कोलकाता: महानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की छत से कूद कर एक युवती ने अपनी जान दे दी. घटना पूर्व यादवपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह लगभग 10.45 बजे घटी. मृतका की शिनाख्त शुभा कल्याणी प्रसाद (26) के रूप में हुई है. वह हावड़ा के लिलुआ इलाके की रहनेवाली थी. पुलिस के अनुसार शुभा कल्याणी […]
कोलकाता: महानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की छत से कूद कर एक युवती ने अपनी जान दे दी. घटना पूर्व यादवपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह लगभग 10.45 बजे घटी. मृतका की शिनाख्त शुभा कल्याणी प्रसाद (26) के रूप में हुई है. वह हावड़ा के लिलुआ इलाके की रहनेवाली थी.
पुलिस के अनुसार शुभा कल्याणी प्रसाद को किडनी संबंधी बीमारी थी. पूर्व यादवपुर स्थित निजी अस्पताल में ही उसका डायलिसिस व इलाज जारी था. शनिवार सुबह अस्पतालकर्मियों ने एक युवती की चीख सुनी.
घटनास्थल पर पहुंचने पर अस्पतालकर्मियों ने युवती को लहूलुहान अवस्था में बरामद किया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. युवती को उसी अस्पताल के इमरजेेंसी वार्ड मेें ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. उसके आधार पर पुलिस अंदेशा लगा रही है कि कुछ दिनों से वह आर्थिक समस्या से जूझ रही थी. घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है.