सैन्य तैनाती की शिकायत लेकर राजभवन पहुंचे तृणमूल विधायक

कोलकाता: राज्य के 19 टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती की शिकायत करने के लिए शनिवार को तृणमूल के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी के नेतृत्व में आठ मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 1:12 AM
कोलकाता: राज्य के 19 टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती की शिकायत करने के लिए शनिवार को तृणमूल के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी के नेतृत्व में आठ मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा.
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे को खत्म करने की कोशिश कर रही है. राज्य के टोल नाकों पर बंगाल सरकार की अनुमति के बिना सेना को तैनात किया गया था. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को तृणमूल के 150 से अधिक विधायक और मंत्रियों ने सेना की तैनाती के खिलाफ विधानसभा से राजभवन तक मार्च और प्रदर्शन किया था. हालांकि राज्यपाल शुक्रवार को नयी दिल्ली में थे.

इसलिए उन्होंने तृणमूल मंत्रियों को शनिवार को राजभवन बुलाया था. राज्यपाल से मिलने के बाद पार्थ चटर्जी ने अपनी बात तो रखी लेकिन संवाददाताओं द्वारा पूछे गये प्रश्न का जवाब नहीं दिया. मौके पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास, कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु व विधानसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version