तृणमूल ने राज्यपाल की टिप्पणी की निंदा की

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में टोल प्लाजाओं पर सेना की तैनाती संबंधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा उनको एक प्रकार से झिड़की लगाये जाने के बाद सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की टिप्पणी की निंदा की. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि शायद वह किसी खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 1:13 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में टोल प्लाजाओं पर सेना की तैनाती संबंधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा उनको एक प्रकार से झिड़की लगाये जाने के बाद सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की टिप्पणी की निंदा की.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि शायद वह किसी खास राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. किसी भी राज्यपाल को किसी भी राज्य सरकार या मुख्यमंत्री के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

हमने अपने राज्यपाल पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन आज हम बड़े दुखी मन से ऐसा बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यपाल सेना को अपना कवच बनाकर गंदा खेल खेल रहे हैं. यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यपाल ने शनिवार को एक कार्यक्रम के इतर कहा था कि हर किसी को सेना जैसे एक जिम्मेदार संगठन के खिलाफ आरोप लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. सेना को नीचा मत दिखायें. सेना को बदनाम न करें.

Next Article

Exit mobile version