ऑटो चालक ने यात्री को पीटा

कोलकाता: ऑटो चालक ने खुदरा नहीं होने पर यात्री को मुक्का मार दिया. यह घटना शनिवार को यादवपुर थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अमोल मजूमदार यादवपुर में ऑटो से उतरे तो ऑटो चालक ने किराया खुदरा में देने की मांग की. ... अमोल के पास खुदरा पैसे नहीं थे. इससे नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 8:27 AM

कोलकाता: ऑटो चालक ने खुदरा नहीं होने पर यात्री को मुक्का मार दिया. यह घटना शनिवार को यादवपुर थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अमोल मजूमदार यादवपुर में ऑटो से उतरे तो ऑटो चालक ने किराया खुदरा में देने की मांग की.

अमोल के पास खुदरा पैसे नहीं थे. इससे नाराज ऑटो चालक से अमोल को मुक्का मार दिया. इसके बाद अमोल ने इस संबंध में यादवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को भी न्यू अलीपुर क्षेत्र में खुदरा नहीं देने पर ऑटो चालक ने एक महिला पर हमला कर दिया था, इससे पहले 16 जनवरी को पार्क सर्कस में एक महिला यात्री के साथ ऑटो चालक ने र्दुव्‍यवहार किया था. इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कहा कि ऑटो चालकों पर अब गैर जमानती मामले किये जायेंगे, ताकि इस प्रकार के मामलों को रोका जा सके.