माता-पिता ने शिशु को सड़क किनारे छोड़ा

हावड़ा. सड़क पर चार महीने की बच्ची को छोड़ कर भाग रही मां को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन पिता वहां से भागने में सफल रहा. लोगों ने फौरन इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां व नवजात को अपनी हिफाजत में ले लिया. घटना रविवार रात 10 बजे बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 2:52 AM
हावड़ा. सड़क पर चार महीने की बच्ची को छोड़ कर भाग रही मां को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन पिता वहां से भागने में सफल रहा. लोगों ने फौरन इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां व नवजात को अपनी हिफाजत में ले लिया. घटना रविवार रात 10 बजे बी गार्डेन थाना अंतर्गत बक्सरा इलाके में घटी.

पुलिस ने बताया कि मां मूक-बधिर है. पारिवारिक अशांति की वजह से वह बच्ची को छोड़ कर भाग रही थी. दोनों को मेडिकल परीक्षण के बाद लिलुआ होम भेज दिया गया. महिला का घर कहां है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. चूंकि वह मूक-बधिर है, इसलिए पूछताछ में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने एक महिला व पुरुष को सड़क किनारे घूमते हुए देखा. महिला की गोद में बच्ची थी. लोगों को शक हुआ. शक का आभास होने पर महिला बच्ची को सड़क किनारे रख युवक के साथ भागने लगी. लोगों ने महिला को पकड़ लिया, जबकि युवक वहां से भागने में सफल रहा. पूछताछ करने पर पता चला कि वह मूक-बधिर है. पति के साथ रोजाना झगड़े होने के कारण वह बच्ची को यहां छोड़ कर जाना चाहती थी. पुलिस ने दोनों को होम में भेज दिया है. पुलिस उसके पति की तलाश कर रही है.