असंतोष: वेतन के बाद भी रुपये की कमी झेल रहे कर्मचारी, बैंक के सामने प्रदर्शन

हावड़ा़ : वेतन मिलने के बाद भी लोगों के पास रुपये नहीं है़ं इससे हावड़ा नगर निगम व राज्य सरकार के कर्मचारी भी परेशान हैं. नाराज राज्य सरकार के कर्मचारियों ने सोमवार को स्टेट बैंक की हावड़ा मैदान शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया. हावड़ा नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि वेतन तो मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 2:52 AM
हावड़ा़ : वेतन मिलने के बाद भी लोगों के पास रुपये नहीं है़ं इससे हावड़ा नगर निगम व राज्य सरकार के कर्मचारी भी परेशान हैं. नाराज राज्य सरकार के कर्मचारियों ने सोमवार को स्टेट बैंक की हावड़ा मैदान शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया.

हावड़ा नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि वेतन तो मिल गया, लेकिन रुपये अभी तक हाथ में नहीं आये है़ं उनका कहना है कि बैंक जाकर घंटों लाइन लगाने के बाद भी उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है़ बैंक अधिकारी उन्हें रुपये नहीं होने के कारण खाली हाथ लौटने को कहते है़ं बैंक में रुपये होने के बावजूद वे असहाय है़ं अधिकतर काम वे उधार लेकर कर रहे है़ं नोटबंदी का एक महीना होने आया, लेकिन हालात अभी तक समान्य नहीं हुआ है़ जिन्हें रुपये मिले हैं, वे लोग भी परेशान दिखे़ उनका कहना है कि 2000 रुपये का नोट लेकर बाजार में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ दुकानदार 2000 का खुला देने में असमर्थ हैं. वे कहते हैं कि सब 2000 का नोट लेकर आ रहा है, इतने लोगों को कहां से खुला देंगे.

बैंक प्रबंधन का कहना है कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की तरफ से जो रुपये दिये जा रहे हैं, वे काफी नहीं है़ं हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं ग्राहकों की मांग पूरी करने की़ कुछ दिनों में हालात सामान्य हो जायेंगे. ग्राहकों को भी थेड़ा धैर्य रखने की जरूरत है़.

Next Article

Exit mobile version