कोलकाता. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने नोटबंदी के साथ-साथ चिटफंड के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा. श्री चक्रवर्ती नोटबंदी को खारिज करने के मुद्दे पर संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा नियम 169 के तहत लाये गये प्रस्ताव पर हुई बहस में भाग लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम लोगों को असुविधा हो रही है, लेकिन वे लोग नोटबंदी को रद्द करने की मांग नहीं कर रहे हैं, वरन चाह रहे हैं कि पुराने नोट भी चलते रहे.
उन्होंने कहा कि केवल नोटबंदी करने से कुछ नहीं होगा, वरन काला धन के साथ-साथ काला संपत्ति व काला सोना पर भी लगाम लगानी होगी. उन्होंने कहा कि नये आयकर कानून के तहत 50 फीसदी कर भुगतान करने पर काला पैसा सादा हो जायेगा. इससे बड़े लोगों को सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि कैशलेस सोसाइटी की बात की जा रही है, लेकिन देश के अधिकतर लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ऐसी में कैशलेश सोसाइटी कैसे होगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी का विरोध किया जा रहा है, लेकिन चिटफंड में लाखों निवेशकों के रुपये डूब गये. उनके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. इस बारे में भी सरकार अपना रवैया साफ करे.