कानून के तहत ही खरीदी जमीन : भाजपा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नोटबंदी के पहले प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य के विभिन्न इलाकों में जमीन खरीदने के सवाल पर प्रदेश भाजपा ने कहा कि नियम और कानून के अनुरूप ही भाजपा ने जमीन खरीदी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नियम कानून के अनुरूप ही स्टांड ड्यूटी देकर […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नोटबंदी के पहले प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य के विभिन्न इलाकों में जमीन खरीदने के सवाल पर प्रदेश भाजपा ने कहा कि नियम और कानून के अनुरूप ही भाजपा ने जमीन खरीदी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नियम कानून के अनुरूप ही स्टांड ड्यूटी देकर जमीन की खरीदारी हुई है.
चंदा उगाही से मिले पैसों को बैंक में जमा किया गया था और उन्हीं पैसों से जमीन खरीदी गयी जिसका चेक से भुगतान किया गया. इसका पूरा विवरण हमारे पास है. वह 33 जिलों का हिसाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की राज्य के विभिन्न जिलों में कितने पार्टी के कार्यालय हैं, इसका कोई हिसाब नहीं है.