ममता विमान मामला : इंडिगो ने दो पायलटों को किया सस्पेंड
नयी दिल्ली : सस्ती एयरलाइन इंडिगो ने अपने उस विमान के दो पायलटों को सेवा से हटा दिया है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं और जिसके बारे में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाये थे कि ईंधन की कमी के बावजूद विमान को लैंड करवाने में प्राथमिकता नहीं दी गयी. इंडिगो के […]
नयी दिल्ली : सस्ती एयरलाइन इंडिगो ने अपने उस विमान के दो पायलटों को सेवा से हटा दिया है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं और जिसके बारे में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाये थे कि ईंधन की कमी के बावजूद विमान को लैंड करवाने में प्राथमिकता नहीं दी गयी. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीसीए के साथ चर्चा और जांच पूरी होने तक विमान 6ई 342 के पायलटों को उड़ान सेवा से हटा दिया गया है.
एयरलाइन की ओर से कहा गया कि उड्डयन नियामक डीजीसीए की जांच पूरी होने तक दोनों पायलटों को बहाल नहीं किया जाएगा. संसद में तृणमूल के सदस्यों द्वारा हंगामा मचाये जाने के बाद सरकार ने कहा था कि नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एयरलाइन की ओर से कहा गया कि इंडिगो सुरक्षा विभाग की मदद से नियामक इस मामले की जांच कर रहा है.
एयरलाइन ने कहा कि उसके द्वारा डीजीसीए के दिशा-निर्देशों का हमेशा पालन किया जाता है और इंडिगो के विमान के कप्तान ने नियामक द्वारा तय की गयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरा पालन किया था और किसी भी मौके पर कप्तान ने ईंधन की जरुरत या आपात स्थिति की घोषणा नहीं की थी.
प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले में नियामक आवश्यकताओं का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. डीजीसीए के साथ इस मामले पर विस्तृत बातचीत जारी है.’