संदिग्ध आइएस एजेंट मूसा से एफबीआइ ने की घंटों पूछताछ
कोलकाता. राज्य में आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने व देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने जुलाई महीने में मोहम्मद मशीरुद्दीन उर्फ मूसा नामक एक संदिग्ध आइएस एजेंट को बर्धमान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. उसी गिरफ्तार संदिग्ध आइएस एजेंट से पूछताछ के लिए अमेरिकन जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो […]
महानगर के सॉल्टलेक स्थित एनआइए दफ्तर में सात सदस्यों की एफबीआइ की टीम ने मूसा से गुरुवार दोपहर को तीन से चार घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, मूसा की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसे भारत में आइएस एजेंट नियुक्त करने का जिम्मा मिला था और वह कर्नाटक के निवासी सफी अरमार उर्फ युसूफ अल हिंदी से भी संपर्क में था.
कई बार वह उससे मिल भी चुका था. यह जानकारी मिलने के बाद एफबीआइ की टीम मूसा से पूछताछ के लिए भारत आना चाह रही थी. गुरुवार को पूछताछ के पहले कड़ी सुरक्षा में मूसा को जेल हिरासत से बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था. वहां उसे अदालत के निर्देश पर एक दिन के लिए एनआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इसके बाद एनआइए दफ्तर में एफबीआइ की टीम ने उससे पूछताछ की. सफी अरमार के साथ उसके रिश्ते कैसे थे, सफी का भविष्य में क्या प्लान था, के अलावा कई सवालों के जवाब मूसा से पूछे गये.