विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दे रही मोदी सरकार
कोलकाता. नोटबंदी पर केंद्र विरोधी रुख को कायम रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में विपक्षी दलों को बोलने ही नहीं दे रही, जो कि बहुत ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. विपक्षी दल नोटबंदी पर चर्चा करना चाहते हैं और चाहते हैं कि सदन चले. सरकार विपक्ष […]
कोलकाता. नोटबंदी पर केंद्र विरोधी रुख को कायम रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में विपक्षी दलों को बोलने ही नहीं दे रही, जो कि बहुत ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. विपक्षी दल नोटबंदी पर चर्चा करना चाहते हैं और चाहते हैं कि सदन चले. सरकार विपक्ष को बोलने क्यों नहीं दे रही.
इसका मतलब है कि पोल खुल चुकी है. नकदीरहित प्रणाली अब निरर्थक बन चुकी है. इससे एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नोटबंदी देश को ‘आर्थिक तबाही’ के रास्ते पर ले जा रही है और इसलिए पद पर बने रहने का उन्हें ‘कोई नैतिक अधिकार’ नहीं है.
ममता ने आरोप लगाया कि देश की प्रगति और कारोबार पर नोटबंदी का बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पर भी ‘विश्वास’ नहीं करते हैं और यह भी नहीं समझते हैं कि देश के लिए ‘क्या अच्छा है.”