बारों में चला पुलिस का छापेमारी अभियान

विधाननगर पुलिस की एक टीम कालेधन को सफेद करनेवालों पर रख रही है नजर कोलकाता : नोटबंदी के बाद महानगर के विधाननगर इलाके में कई बारों में 500 और 1000 के नोट बार डांसरों पर उड़ाये जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस गंभीर हो चुकी है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने कई बारों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:34 AM

विधाननगर पुलिस की एक टीम कालेधन को सफेद करनेवालों पर रख रही है नजर

कोलकाता : नोटबंदी के बाद महानगर के विधाननगर इलाके में कई बारों में 500 और 1000 के नोट बार डांसरों पर उड़ाये जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस गंभीर हो चुकी है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने कई बारों में छापेमारी अभियान चलाया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सॉल्टलेक व बागुईहाटी के बारों से दो युवकों को 500 और 1000 के नोट सहित पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार चलेगा. जिस बार में भी 500 और 1000 के नोटों का चलन मिला, उनके संचालकों के साथ ग्राहकों पर कार्रवाही होगी. बताया गया है कि विधाननगर पुलिस ने एक टीम गठित की है जो कालेधन को सफेद करनेवालों पर नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version