शनिवार को भी विलंब से रवाना हुईं आठ ट्रेनें

कोलकाता : कुहासे के कारण शनिवार को भी हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और मालदाह स्टेशन आने वाली आठ ट्रेनें अपने समय से काफी देरी से पहुंची. डाउन ट्रेनों के विलंब से पहुंचने का खामियाजा अप ट्रेनों के यात्रियों को भुगतना पड़ा. पूर्व रेलवे द्वारा दर्जनों दूरगामी ट्रेनों को समय बदलकर रवाना करना पड़ा.... ट्रेन नंबर्स ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:35 AM

कोलकाता : कुहासे के कारण शनिवार को भी हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और मालदाह स्टेशन आने वाली आठ ट्रेनें अपने समय से काफी देरी से पहुंची. डाउन ट्रेनों के विलंब से पहुंचने का खामियाजा अप ट्रेनों के यात्रियों को भुगतना पड़ा. पूर्व रेलवे द्वारा दर्जनों दूरगामी ट्रेनों को समय बदलकर रवाना करना पड़ा.

ट्रेन नंबर्स ट्रेन का नाम रवानगी दिनांक व स्टेशन समय परिवर्तित समय
12333 अप हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस 10 दिसंबर / हावड़ा रात 8.00 बजे देर रात 1.30 बजे (11 दिसंबर)
12987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 10 दिसंबर / हावड़ा रात 11.05 बजे सुबह 6.00 बजे (11 दिसंबर)
13009 अप हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस 10 दिसंबर / हावड़ा रात 8.30 बजे रात 11.55 बजे (10 दिसंबर)
12331 अप हावड़ा- जम्मू तवी हिमगीरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर / हावड़ा रात 11.55 बजे सुबह 6.35 बजे (11 दिसंबर)
12321 अप हावड़ा-सीएसटी मुंबई मेल 10 दिसंबर / हावड़ा रात 11.00 बजे सुबह 9.35 बजे (11 दिसंबर)
12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सराईघाट एक्सप्रेस 10 दिसंबर/हावड़ा शाम 3.50 बजे रात 1.00 बजे (11 दिसंबर)
13413 अप मालदाह-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 10 दिसंबर / मालदाह शाम 7.10 बजे सुबह 5.00 (11 दिसंबर)
12317 अप कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 11 दिसंबर / कोलकाता सुबह 7.40 बजे दोपहर 1.10 बजे (11 दिसंबर)