2017 के लिए डब्ल्यूबी टेट अगस्त में

कोलकाता: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन द्वारा इस साल पश्चिम बंगाल प्राइमरी टीचर एलीजेबिलेटी टेस्ट का संचालन किया जायेगा. जो आवेदक इसकी क्राइटेरिया में आते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. डब्ल्यूबी टेट (प्राइमरी) स्कूल शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही होगा. आवेदक प्राइमरी विभाग के लिए या माध्यमिक विभाग के लिए आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 1:52 AM
कोलकाता: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन द्वारा इस साल पश्चिम बंगाल प्राइमरी टीचर एलीजेबिलेटी टेस्ट का संचालन किया जायेगा. जो आवेदक इसकी क्राइटेरिया में आते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं.
डब्ल्यूबी टेट (प्राइमरी) स्कूल शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही होगा. आवेदक प्राइमरी विभाग के लिए या माध्यमिक विभाग के लिए आवेदन कर सकते हैं. कई अावेदक प्राथमिक शिक्षा में जाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, इसलिए वे अपर प्राइमरी या माध्यमिक के लिए आवेदन कर रहे हैं. नयी तिथि की घोषणा के साथ ही शिक्षकों में इस बात को लेकर अंसतोष है कि 2014 में हुए टेट के बाद अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है.
2016 में भी पूजा से पहले टेट हुआ था. दोनों ही के सफल आवेदकों को अब तक सरकारी नाैकरी नहीं मिली है. 2012 के बाद कोई नियुक्ति नहीं हुई है. सरकार ने घोषणा तो की है, लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हुई है. अब उच्च शिक्षा मंत्री ने जनवरी, 2017 में नियुक्ति की घोषणा की है. प्राथमिक शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि अब टेट पास करनेवाले उन्हीं आवेदकों का चयन किया जायेगा, जो मूल्यांकन में बेहतरीन साबित होंगे. सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में जुटी हुई है.

राज्य स्तर पर होनेवाली इस परीक्षा को डब्ल्यूबी टेट (प्राइमरी) के नाम से वेबसाइट पर डाला गया है. राज्य सरकार बेहतरीन व क्राइटेरिया में पूरी तरह फिट शिक्षकों को ही चुनेगी. टेट 2017 के लिए योग्यता क्राइटेरिया में आनेवाले आवेदक का उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं. किसी भी फैकल्टी से स्नातक पूरा करनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जून से फार्म मिलेंगे. परीक्षा अगस्त, 2017 में होगी. सितंबर के दूसरे सप्ताह में नतीजों की घोषणा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version