मकान के मालिक को गोली मार कर लूटपाट

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के रायदीघी इलाके में बदमाशों ने एक घर में न केवल लूटपाट की, बल्कि घर के मालिक को गोली मार दी और उसकी पत्नी को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. अपराधियों की गोली का शिकार दीनबंधु नस्कर (52) डायमंड हार्बर अस्पताल में भरती है. वहीं धारदार हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 8:44 AM

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के रायदीघी इलाके में बदमाशों ने एक घर में न केवल लूटपाट की, बल्कि घर के मालिक को गोली मार दी और उसकी पत्नी को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया.

अपराधियों की गोली का शिकार दीनबंधु नस्कर (52) डायमंड हार्बर अस्पताल में भरती है. वहीं धारदार हथियार से घायल उनकी पत्नी सरस्वती नस्कर को रायदीघी ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रायदीघी के मुखर्जी चक की है. रविवार रात लगभग एक बजे सात अपराधियों के एक दल ने श्री नस्कर के घर पर धावा बोला.

घर में घुसते ही बदमाशों ने घर वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. श्री नस्कर ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो पहले तो उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया.

बाद में उन्हें गोली मार दी गयी. जो उनके हाथ में लगी. पति की यह हालत देख कर शोर मचा रही उनकी पत्नी को खामोश करने के लिए बदमाशों ने उन पर भी हथियार से वार कर दिया. जिससे उनका सिर घायल हो गया. दोनों पति-पत्नी जब घायल हो कर गिर गये तब बदमाशों ने घर में लूटपाट मचायी. गहने, नकदी एवं कीमती सामान मिला कर लगभग पांच लाख रुपये की डकैती हुई. सूचना पा कर सोमवार सबेरे जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस वालों का घेराव कर प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version