कोलकाता : भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष के द्वारा बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दिये गय विवादित बयान पर टीपू सुलतान मस्जिद के इमाम ने फतवा जारी किया है. अपने फतवे में मस्जिद के इमाम ने कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को बंगाल से बाहर निकाल देना चाहिए और उन्हें पत्थरों से मारना चाहिए. इमाम की ओर से घोष को बंगाल से पत्थर मारते हुए बाहर करने का फतवा जारी किया गया है. टीपू सुलतान मस्जिद के इमाम द्वारा फतवा जारी करने के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं है, जो यहां फतवा चलेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर दिये विवादित बयान में कहा था कि ममता दिल्ली में नाटक कर रही हैं. दिल्ली में पुलिस केंद्र के अधीन है. हम चाहते, तो उन्हें जबरन दिल्ली से बाहर निकाल देते. इससे पहले, प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इस नोटबंदी अभियान के बाद अपना आपा खो चुकी हैं. हाल ही में दिल्ली और पटना की उनकी यात्रा के पीछे की वजह भी यही है.
पिछले दिनों पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झारग्राम में पार्टी की युवा इकाई की एक बैठक में घोष ने कहा था कि कि बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं और नोटबंदी के इस अभियान में उनके करोड़ों रुपये डूबने की वजह से वह हल्ला मचा रही हैं. घोष ने कहा कि यही वजह है कि वह नयी दिल्ली और पटना का दौरा कर रही हैं. इससे कुछ नहीं होने पर वह नबान्ना (सचिवालय) में बैठी हैं. हमने सोचा था कि वह गंगा में छलांग लगा देंगी. बनर्जी ने अपना आपा खो दिया है. राज्य के लोगों को पश्चिम बंगाल में बदलाव लाने की अपनी गलती का पता चल गया है.