14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में गंठबंधन कर सकती है तृणमूल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब देश के अन्य राज्यों में अपने पांव पसारने की कोशिश में जुट गयी है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस अगले वर्ष विभिन्न राज्यों में होनेवाले चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब देश के अन्य राज्यों में अपने पांव पसारने की कोशिश में जुट गयी है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस अगले वर्ष विभिन्न राज्यों में होनेवाले चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गंठबंधन की बात पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब विस चुनाव में पार्टी अन्य किसी पार्टी के साथ गंठबंधन कर सकती है, लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही करेंगी. पंजाब विस चुनाव की घोषणा के बाद सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अन्य पार्टी के साथ तृणमूल कांग्रेस गंठबंधन कर सकती है. श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार का विमुद्रीकरण का फैसला जनहित के खिलाफ है क्योंकि केंद्र सरकार के इस फैसले से किसान, ग्रामीण व अन्य निम्न वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

उन्होंने पंजाब में पार्टी के नये कार्यालय के निर्माण की घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार को पंजाब में तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनवरी महीने में पंजाब के दौरे पर जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें