हादसा: रिसड़ा के एनएस रोड इलाके में मकान में लगी आग, युवती बुरी तरह झुलसी

हुगली. मंगलवार सुबह रिसड़ा के एनएस रोड इलाका स्थित एक मकान में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में एक मकान जल कर खाक हो गया, जबकि एक युवती बुरी तरह झुलस गयी. युवती को इलाज के लिए श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 12:52 AM

हुगली. मंगलवार सुबह रिसड़ा के एनएस रोड इलाका स्थित एक मकान में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में एक मकान जल कर खाक हो गया, जबकि एक युवती बुरी तरह झुलस गयी. युवती को इलाज के लिए श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. युवती का नाम गीता तांती (18) है. उसके परिवारवाले उस मकान में किराये पर रहते हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे उन्होंने एक मकान से धुआं निकालता देखा. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, मकान के एक कमरे से आग के लपटों में लिपटी गीता चीखती-चिल्लाती नकली. लोगों ने उसे जलता देख उसके शरीर को कंबलों से ढंक कर आग बुझा दी. घटना की सूचना पाकर दमकल के दो इंजन के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

खबर पाकर मौके पर रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान एवं समाजसेवी पंकज सिंह पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पांच बहनों, एक मां एवं दो भाइयों के इस पीड़ित परिवार की माली हालत बेहद खराब है. परिवार की लड़कियां दूसरों के घरों में काम कर अपना गुजारा चलाती हैं. इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार की स्थिति और दयनीय हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version