9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नीहंता के आरोपी की मौत

कोलकाता:" तालतल्ला इलाके में एक अजीब घटना हुई. सोमवार रात में अशोक दत्ता (58) नामक व्यक्ति थाना पहुंचा. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि पत्नी की हत्या कर दी है और वह आत्मसमर्पण करने आया है. इसके बाद पुलिस डॉक्टर्स लेन स्थित उसके घर गयी. वहां माला दत्ता(52) मृत मिली. पुलिस ने शव को कब्जे […]

कोलकाता:" तालतल्ला इलाके में एक अजीब घटना हुई. सोमवार रात में अशोक दत्ता (58) नामक व्यक्ति थाना पहुंचा. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि पत्नी की हत्या कर दी है और वह आत्मसमर्पण करने आया है. इसके बाद पुलिस डॉक्टर्स लेन स्थित उसके घर गयी. वहां माला दत्ता(52) मृत मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस को पता चला कि अशोक ने जहर खा लिया है तो उनके होश उड़ गये.
पुलिस ने उसे एनआरएस अस्पताल में भरती कराया गया, जहां मंगलवार की शाम में उसकी मौत हो गयी. यह जानकारी कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने दी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह हत्या की वजह है. हालांकि अशोक का व्यवहार स्थानीय लोगों के साथ काफी अच्छा था. पारिवारिक कलह से वह काफी परेशान रहता था. सूत्रों के अनुसार हत्या से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को काफी पीटा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. आरोप है कि पत्नी की हत्या करने के बाद अशोक काफी देर तक बाहर भटकता रहा. उसने एक पड़ोसी को भी हत्या की बात बतायी थी. इसके बाद वह सरेंडर करने थाना पहुंचा था. प्राथमिक रूप से दम घुंटने से महिला की मौत की बात सामने आयी है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 309 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें