रुइया को लेकर जल्द जेसप का निरीक्षण कर सकती है सीआइडी

कोलकाता: जेसप कारखाने में अग्निकांड व चोरी मामले में गिरफ्तार उद्योगपति और रुइया समूह के अध्यक्ष पवन रुइया को साथ लेकर जेसप कारखाना व उनके अन्य कार्यालयों का निरीक्षण सीआइडी कर सकती है. निरीक्षण संभवत: 16 दिसंबर के पहले ही किया जाये. इधर मंगलवार को भी कई दफा सीआइडी के डीआइजी और एसपी पद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 12:52 AM
कोलकाता: जेसप कारखाने में अग्निकांड व चोरी मामले में गिरफ्तार उद्योगपति और रुइया समूह के अध्यक्ष पवन रुइया को साथ लेकर जेसप कारखाना व उनके अन्य कार्यालयों का निरीक्षण सीआइडी कर सकती है.

निरीक्षण संभवत: 16 दिसंबर के पहले ही किया जाये. इधर मंगलवार को भी कई दफा सीआइडी के डीआइजी और एसपी पद के अधिकारियों ने रुइया से कई मसलों पर जिरह की. पवन रुइया को भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406 और 409 के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन पर आपराधिक षड्यंत्र, सबूत मिटाने और षड्यंत्र के इरादे से आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version