पूर्व रेलवे : हावड़ा व सियालदह स्टेशनों में मशीन के जरिये हो रही टिकटों की बुकिंग
कोलकाता़:L पूर्व रेलवे अंतर्गत आनेवाले सभी स्टेशनों पर स्वाइप मशीनें लगायी जायेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस योजना के तहत यह एक बड़ा कदम है, जिसे रेलवे बोर्ड द्वारा उठाया जा रहा है़ यह जानकारी पूर्व रेलवे के वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखा अधिकारी दीपंकर लाहिड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया […]
कोलकाता़:L पूर्व रेलवे अंतर्गत आनेवाले सभी स्टेशनों पर स्वाइप मशीनें लगायी जायेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस योजना के तहत यह एक बड़ा कदम है, जिसे रेलवे बोर्ड द्वारा उठाया जा रहा है़ यह जानकारी पूर्व रेलवे के वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखा अधिकारी दीपंकर लाहिड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे रेलवे बोर्ड ने इस योजना की जानकारी दी़.
दूसरे दिन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ सेनगुप्ता को इस योजना की जानकारी दी गयी व काम शुरू कर दिया़ श्री लाहिड़ी ने बताया की अभी तक कुल दस स्वाइप मशीनें लगायी गयी हैं.
इनमें से चार हावड़ा स्टेशन में, चार सियालदह स्टेशन में व दो अन्य स्टेशनों मेें लगायी गयी हैं. आनेवाले दिनों में स्वाइप मशीन पहले चरण में पीआरएस काउंटर पर लगायी जायेंगी व दूसरे चरण में यूटीएस काउंटरों में.
श्री लाहिड़ी ने बताया कि 30 दिसंबर तक डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क यात्रियों से नहीं लिया जायेगा, लेकिन एक जनवरी से डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 0.75 रुपये व क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1.50 रुपये शुल्क लगेगा़ पश्चिम बंगाल के स्टेशनों में कुल 815 मशीनें लगायी जायेंगी. 15 जनवरी तक सभी काउंटरों पर स्वाइप मशीनें लगा दी जायेंगी जिसमें 204 मशीनें पीआरएस काउंटर व 385 मशीनें यूटीएस काउंटर में लगायी जायेंगी. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ सेनगुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया इस कदम में उनका साथ देना हमारे लिए गर्व की बात है़ उन्होंने बताया कि स्वाइप मशीने देने के लिए रेलवे से तीन लाख 74 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.