नोटबंदी का असर. विधानसभा में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा, चाय-जूट श्रमिकों के वेतन में होगी देर
कोलकाता: राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के नोटबंदी के अभियान से चाय और जूट उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन क्षेत्राें को अपने परिचालन में तो परेशानी आ ही रही है, साथ ही श्रमिकाें को उनके वेतन के भुगतान में विलंब हो रहा है. उन्हाेंने कहा कि […]
कोलकाता: राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के नोटबंदी के अभियान से चाय और जूट उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन क्षेत्राें को अपने परिचालन में तो परेशानी आ ही रही है, साथ ही श्रमिकाें को उनके वेतन के भुगतान में विलंब हो रहा है. उन्हाेंने कहा कि नोटबंदी के बाद कोई कंपनी या कारखाना बंद नहीं हुआ है, लेकिन पश्चिम बंगाल के 28 चाय बागानाें में कामगाराें के वेतन में देरी हो रही है. जूट मिलाें में काम करनेवाले श्रमिकाें को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
श्री घटक ने कहा कि कई कारखानाें के लिए अपना परिचालन मुश्किल हो रहा है और धीरे-धीरे ये बंदी की ओर बढ़ रहे हैं. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में 2011 से किसी कारखाने के बंद होने की सूचना नहीं है.
उन्हाेंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूर्व वाम मोरचा सरकार के समय बंद 118 कारखानाें को पुन: खोल दिया है. इससे करीब 1.77 लाख श्रमिकाें को अपना रोजगार फिर मिल गया है.