बाउड़िया जूट मिल में आग

हावड़ा़ बुधवार को एक बार फिर बाउड़िया नॉर्थ जूट मिल के गोदाम में आग लग गयी. अचानक आग लगने के कारण श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों को देख श्रमिकों में दहश्त फैल गयी. खबर पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी़ उलबेड़िया व हावड़ा फायर स्टेशन से दमकल की कुल दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 8:15 AM

हावड़ा़ बुधवार को एक बार फिर बाउड़िया नॉर्थ जूट मिल के गोदाम में आग लग गयी. अचानक आग लगने के कारण श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.

आग की लपटों को देख श्रमिकों में दहश्त फैल गयी. खबर पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी़ उलबेड़िया व हावड़ा फायर स्टेशन से दमकल की कुल दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं व आधे घंटे की कोशिश के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है़ जूट मिल में आग कैसे लगी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है़ दमकल विभाग इसका पता लगा रहा है.

उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर भी बाउड़िया नॉर्थ जूट मिल में आग लगी थी. मौके पर दमकल के कुल पांच इंजन पहुंचे थे. दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया था. दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने का कारण स्पिनिंग मशीन चलने के समय चिनगारी निकलना बताया था़

Next Article

Exit mobile version