कोलकाता : आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को नोटबंदी को लेकर आज उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब यहां एनएससी बोस हवाईअड्डे पर कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उनका रास्ता रोक लिया. मुंबई वापस जा रहे पटेल ने हवाईअड्डे पर जब कार से बाहर कदम रखा तो दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और ‘‘उर्जित पटेल वापस जाओ’, ‘‘उर्जित पटेल हाय, हाय’ के नारे लगाए. पटेल ने हवाईअड्डा टर्मिनल के प्रवेश द्वार की ओर जब चलना शुरू किया तो प्रदर्शनकारी उनके इतना करीब आ गए कि वह असहज हो गए. उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलते और आरबीआई गवर्नर का रास्ता साफ करते देखा गया. पुलिस ने कहा कि उन्हें प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे भी दिखाए.
#WATCH: Congress workers protest against RBI Governor Urjit Patel at Kolkata Airport,show black flags pic.twitter.com/mxEwUdTbmG
— ANI (@ANI) December 15, 2016
इससे पहले पटेल ने नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज मुलाकात की. उन्होंने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के कक्ष में घंटे भर चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि ‘‘बैठक अच्छी रही.’ ममता ने कहा कि बैठक में उन्होंने लोगों के सामने आ रही परेशानी एवं ‘‘राज्यों के बीच राजनीतिक भेदभाव’ पर चिंता व्यक्त की. इससे पहले पटेल ने यहां आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में आरबीआई केंद्रीय बोर्ड की बैठक में भाग लिया जहां तृणमूल एवं माकपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ममता ने बैठक के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बहुत मुश्किलों का सामना कर रहे आम लोगों की बात रखने का मौका मिला, इसलिए मैं बैठक से संतुष्ट हूं. प्रधानमंत्री, संसद, कुछ भी उपलब्ध नहीं है. कोई उत्तर नहीं दे रहा. वह (पटेल) इस सब में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं.. मुझे संतोष है कि मैं अपने विचार रख सकी और हालात के बारे में बता सकी