राजधानी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी
धनबाद/कोलकाता: 12302 नयी दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद उसके परिजनों ने हावड़ा कंट्रोल को फोन कर मेडिक्ल सहायता मांगी, जिसके बाद धनबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और जच्चा बच्चा की जांच की गयी और उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया, […]
धनबाद/कोलकाता: 12302 नयी दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद उसके परिजनों ने हावड़ा कंट्रोल को फोन कर मेडिक्ल सहायता मांगी, जिसके बाद धनबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और जच्चा बच्चा की जांच की गयी और उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनों स्वस्थ्य पाये गये और उसके परिजन उसे बाइ रोड हावड़ा ले गये.
हुगली निवासी नयी दिल्ली से आ रही थी हावड़ा
हुगली निवासी दुलार चंद रहेला अपनी भभो सुजाता रहेला के साथ राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से हावड़ा जा रहे थे. दोनों बी 8 बोगी के बर्थ नंबर 5 व 6 पर बैठे हुए थे. इस दौरान ट्रेन पारसनाथ स्टेशन से खुली और महिला को प्रसव पीड़ा होने लगा.
उसके बाद उस बोगी में सफर कर रही अन्य महिलाओं ने उसका सहायता किया और सुजाता ने एक नन्हीं बच्ची को जन्म दिया, उसके बाद उसी ट्रेन के यात्रियों ने हावड़ा कंट्रोल को सूचना दी और मेडिक्ल हेल्प मांगा, जिसके बाद वहां से धनबाद कंट्रोल को जानकारी दी और मेडिक्ल सुविधा देने को बात कही, जिसके बाद धनबाद रेलवे अस्पातल के डॉक्टर रेश हुए और धनबाद में ट्रेन आने के पहले ही पहुंच गये. ट्रेन सुबह में 8.55 बजे पहुंची और पूरी मेडिकल टीम ने दोनों का जांच किया जिसके बाद ट्रेन 9.10 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई, वहीं दोनों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया , और जांच के बाद दोनों को स्वस्थ्य बताया गया वहीं उसके बाद उसके परिजन बाइ रोड हुगली ले गये.