फरार कैदी का नाम मिंटू मल्लिक है. दो दलों के संघर्ष के मामले में संकराइल थाना की पुलिस ने गुरुवार रात उसे डोमजूर थाना अंतर्गत लतीबपुर से गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया. शाम साढ़े चार बजे आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया गया.
जांच अधिकारी कोर्ट के अंदर ही सभी आरोपियों को हैंडकैप लगा ही रहे थे कि इसी दौरान वह सभी को चकमा देते हुए भाग निकला. खचाखच भीड़ में वह दौड़ कर हावड़ा थाना के पास से बंगवासी मोड़ की ओर भागने में कामयाब हो गया. जांच अधिकारी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. आरोपी पर धारा 427, 436, 325, 326, 307, 506 के तहत मामला दर्ज है. कैदी के भागने की सूचना आस-पास के सभी थानों को दे दी गयी है.