पातीपुकुर बस्ती में लगी भयावह आग, माध्यमिक की छात्रा और उसके चाचा की जलकर हुई मौत
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के पातीपुकुर के सुभाष कॉलोनी माठपाड़ा बस्ती में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से माध्यमिक की छात्रा और उसके चाचा की मौत हो गयी. घटना में 20 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. अग्निकांड की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा. घंटों मशक्कत के बाद दमकल […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के पातीपुकुर के सुभाष कॉलोनी माठपाड़ा बस्ती में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से माध्यमिक की छात्रा और उसके चाचा की मौत हो गयी. घटना में 20 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. अग्निकांड की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा. घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. सुभाष कॉलोनी रेलवे लाइन के करीब होने के कारण सर्कुलर ट्रेन सेवा पर भी प्रभाव पड़ा.
कब और क्या हुआ : टाला थाना इलाके के सुभाष कॉलोनी माठपाड़ा बस्ती में 160 परिवार रहते हैं. शुक्रवार रात लोग गहरी नींद में थे. रात करीब ढाई बजे अचानक विस्फोट की आवाज आयी. लोग जब बाहर निकले तो दंग रह गये. एक झोपड़ी में लगी आग धीरे-धीरे अन्य झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेेने लगी. भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. इधर, 100 नंबर डॉयल कर एक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर दमकल विभाग के करीब 17 इंजन पहुंचे. पुलिस, सीइएससी और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां से आग फैली थी वह बस्ती के मध्य वाला इलाका है. तंग मार्ग होने की वजह से दमकल के इंजन को घटनास्थल पर लाने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. इधर पुलिस व डीएमजी की टीम ने आसपास की झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया. काफी मशक्कत के बाद तड़के करीब 4.15 बजे आग नियंत्रित कर ली गयी.
चाचा-भतीजी की मौत :अग्निकांड में माध्यमिक की परीक्षार्थी प्रिया अधिकारी (15) और उसके चाचा निमाई अधिकारी (25) की मौत हो गयी. मृतका के पिता दिलीप अधिकारी ने बताया कि वह सोने की तैयारी में था अचानक जोरदार आवाज सुनते वह बाहर निकला. उसने देखा झोपड़ी का एक हिस्सा जल रहा है. बाहर लोग चीख रहे थे. किसी तरह से दिलीप अधिकारी अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन उनकी बड़ी बेटी प्रिया बाहर नहीं निकल पायी. दिलीप का भाई निमाई अधिकारी भी बगल के कमरे में सो रहा था. दोनों ही आग में बुरी तरह से झुलस गये. दोनों को आरजीकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में एक और व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.
आग लगने की क्या रही वजह: दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि गैस सिलेंडर फटने की वजह से सुभाष कॉलोनी माठपाड़ा बस्ती में आग लगी. इधर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से कई झोपड़ियों के अंदर अलाव जलाया जा रहा था. उनका अंदेशा है कि आग संभवत: अलाव से फैला. सूत्रों के अनुसार घटनास्थल की फोरेंसिक जांच हो सकती है ताकि अग्निकांड की सटीक वजह का पता चल पाये.