पश्चिम मेदिनीपुर के ग्रामीण बैंक के एकाउंटों में जमा हुए हैं 100 करोड़
कोलकाता. पश्चिम मेदिनीपुर के ग्रामीण बैंकों के विभिन्न एकाउंट में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हुई है. नोटबंदी की घोषणा के बाद यह राशि जमा हुई है. इनमें से कई एकाउंट जनधन एकाउंट व जीरो बैलेंस एकाउंट हैं. आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आयकर विभाग इन बैंकों के कागजातों की […]
कोलकाता. पश्चिम मेदिनीपुर के ग्रामीण बैंकों के विभिन्न एकाउंट में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हुई है. नोटबंदी की घोषणा के बाद यह राशि जमा हुई है. इनमें से कई एकाउंट जनधन एकाउंट व जीरो बैलेंस एकाउंट हैं.
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आयकर विभाग इन बैंकों के कागजातों की जांच कर रहा है तथा सीसीटीवी के फुटेज भी संग्रह किये जा रहे हैं. इस कार्य में कंप्यूटर विशेषज्ञ की भी मदद ली जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी राशि कौन और किसने जमा की है. इसकी जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इन एकाउंटों में जमा करने वालों के आय का स्त्रोत क्या है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.