नवविवाहिता की रहस्यमय मौत, पति, ससुर व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता: बागुईहाटी के अश्विनीनगर में एक नवविवाहिता की रहस्यमय मौत को लेकर मंगलवार को तनाव फैल गया. उसका शव सुबह घर में लटकता अवस्था में पाया गया. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके पति लिंटन दास, ससुर नारायण चंद्र दास और सास को गिरफ्तार किया है. मृतका का नाम काजल दास (27) बताया गया […]
कोलकाता: बागुईहाटी के अश्विनीनगर में एक नवविवाहिता की रहस्यमय मौत को लेकर मंगलवार को तनाव फैल गया. उसका शव सुबह घर में लटकता अवस्था में पाया गया. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके पति लिंटन दास, ससुर नारायण चंद्र दास और सास को गिरफ्तार किया है. मृतका का नाम काजल दास (27) बताया गया है. यह घटना अश्विनीनगर के एएफ ब्लॉक के 1/4 नंबर मकान में घटी
मृतका के भाई राजीव सरकार ने आरोप लगाया कि मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने की वजह से उसके पति और ससुराल के लोगों ने उसकी बहन पर मानसिक और शरीरिक अत्याचार शुरू कर दिया था. ससुराल के लोगों ने 10 लाख नकद रुपये, चार चक्के की गाड़ी और आईफोन की मांग की थी, जिसे वे नहीं दे पाये थे. उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन की साजिश के तहत हत्या की गयी है.
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को सोदपुर की रहनेवाली काजल की शादी बागुईहाटी के अश्विनीनगर के रहनेवाले लिंटन दास के साथ हुई थी. शव के गाल, गले और हाथ पर जख्म के निशान पाये गये हैं. बागुईहाटी थाना की पुलिस ने लिंटन दास के विरूद्ध 304 बी के तहत मामला दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.