15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी मुझे गिरफ्तार कर लें उनका राजनीतिक प्रतिशोध पूरा हो जायेगा : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर हुई छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अगर किसी राज्य का अधिकारी भ्रष्ट्राचार में लिप्त है तो केंद्र उस राज्य को सूचित करती है लेकिन यहां तो उन्होंने ऐसा नहीं किया, उल्टे […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर हुई छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अगर किसी राज्य का अधिकारी भ्रष्ट्राचार में लिप्त है तो केंद्र उस राज्य को सूचित करती है लेकिन यहां तो उन्होंने ऐसा नहीं किया, उल्टे तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर छापा मार दिया. यह अनैतिक और तकनीकी तौर पर भी गलत है.

ममता बनर्जी ने मिदनापुर से एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पीएम मोदी और भारत अगर है तो इसलिए है कि आम लोग भगवान है. उनकी वजह से ही सब है. अगर उन्हें बदला लेना है तो भाजपा के कार्यकर्ता और पीएम मोदी दूसरो पर आक्रमण ना करें मुझे गिऱफ्तार करें आपका हर राजनीतिक बदला पुरा हो जायेगा. ममता बनर्जी ने इस संबोधन से पहले भी इस मामले पर नाराजगी जताते हुए टि्वट किया था. पहले अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव के यहां छापेमारी करके उन्हें परेशान करने की कोशिश की गयी. अब तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर छापेमारी की गई है.

यह प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी रूप से अनुचित कार्रवाई क्यों की जा रही है. क्या यह केवल संघीय संरचना को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश है. " अमित शाह और उनके सहयोगियों के घर छापेमारी क्यों नहीं की जाती जिन्होंने बहुत सारा पैसा जमा कर रखा है. छापेमारी से पहले तमिलनाडु के नेतृत्व को विश्वास में लिया जाना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें