दत्तपुकुर में विवाहिता की हत्या, तीन गिरफ्तार
कोलकाता: दत्तपुकुर थाना के वसीमपुर इलाके में एक नवविवाहिता का शव मिलने से तनाव फैल गया. मृतका का नाम कृष्णा दत्त (24) बताया गया है. बताया जाता है कि देगंगा की रहनेवाली कृष्णा की आठ महीने पहले सुमन घोष के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से उससे दहेज के तौर […]
कोलकाता: दत्तपुकुर थाना के वसीमपुर इलाके में एक नवविवाहिता का शव मिलने से तनाव फैल गया. मृतका का नाम कृष्णा दत्त (24) बताया गया है. बताया जाता है कि देगंगा की रहनेवाली कृष्णा की आठ महीने पहले सुमन घोष के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से उससे दहेज के तौर पर नकद रुपये और अन्य सामान की मांग की जा रही थी.
मायके से मांग के मुताबिक नकद रुपये न मिलने पर उस पर शरीरीक और मानसिक आत्याचार किया जा रहा था. मृतका के परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी गला घोंट कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है. दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने उक्त शिकायत पर मृतका के पति सुमन घोष, सास सुषमा घोष और ससुर शंभू घोष को गिरफ्तार किया है.