अब भ्रष्टाचार के राजा कर रहे भ्रष्टाचार दूर करने की बात : डेरेक

कोलकाता. राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ अब तृणमूल कांग्रेस भी कांग्रेस के सुर के सुर मिलाने लगी है. राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 1:17 AM
कोलकाता. राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ अब तृणमूल कांग्रेस भी कांग्रेस के सुर के सुर मिलाने लगी है. राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अगर वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भ्रष्टाचार में कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें मामले की सच्चाई उजागर कराने के लिए सीबीआइ जांच करानी चाहिए.

इस जांच का जो भी परिणाम होगा, वह सबके सामने आ जायेगा. उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा लिये गये विमुद्रीकरण के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस तो शुरू से ही कहती आयी है कि भ्रष्टाचार के राजा ही देश से भ्रष्टाचार दूर करने की बात कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमाे ममता बनर्जी शुरू से ही केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं. राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाये गये आरोपों पर विपक्षी पार्टियां एक जुट होंगी या नहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर डेरेक को ब्रायन ने कहा कि अभी इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अगले दो-तीन, चार-पांच व 10 दिन में जब मामले का कुछ खुलासा होगा, तब तृणमूल कांग्रेस इस संबंध में कोई निर्णय लेगी. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग तो की, लेकिन स्वयं को इससे अलग भी कर लिया.

Next Article

Exit mobile version