सीएम को पद पर बने रहने का हक नहीं : चंद्र बोस

कोलकाता: गणतंत्र को बचाने के लिए आज लड़ाई करनी पड़ रही है. यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है. बंगाल में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. यहां के लोगों को तृणमूल सरकार से बहुत आशा थी लेकिन विगत छह सालों में इस सरकार ने बंगाल को पतन के सिवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 1:17 AM
कोलकाता: गणतंत्र को बचाने के लिए आज लड़ाई करनी पड़ रही है. यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है. बंगाल में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. यहां के लोगों को तृणमूल सरकार से बहुत आशा थी लेकिन विगत छह सालों में इस सरकार ने बंगाल को पतन के सिवा और कुछ नहीं दिया. तृणमूल सरकार की मुखिया देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग करती रहती हैं, उन्हें अपने पद बने रहने का कोई अधिकार नहीं. ये बातें बुधवार को बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्र बोस ने कहीं.
नोटबंदी पर उन्हाेंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने देश में कालेधन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. देश को कालाबाजारी, आंतकवाद व भ्रष्टचार से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नोटबंदी जैसा साहसिक कदम उठाया तो घोटाला पार्टियों की सरकार की बैचेनी बढ़ गयी. श्री बसु ने कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में इतने घोटाले हुए लेकिन पहली बार सीधे तौर पर गरीब जनता के पैसों का घोटाला तृणमूल सरकार ने किया.

इस मौके पर बैरकपुर जिला अध्यक्ष संदीप बनर्जी, भाजपा नेता अरुण ब्रह्म, प्रभाकर तिवारी, भाजपा पार्षद रमेश साव, रविशंकर सिंह, बबलु शर्मा, अशोक दास, रवींदर सिंह, महिला मोरचा की ओर से विभा मजुमदार, फाल्गुनी पात्र, दीपा विश्वास समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे. सभा के अंत में रैली निकाली कर एसडीओ कार्यालय का घेराव व विरोध-प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version