महानगर के छह बड़े ज्वेलरी शोरूम में इडी की छापेमारी

कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने महानगर के छह बड़े स्वर्ण आभूषण के शोरूम में गुरुवार को छापामारी की. सुबह 10 बजे से ही इडी की टीम महानगर के पार्क स्ट्रीट, एल्गिन रोड, बऊबाजार, उल्टाडांगा व सॉल्टलेक में स्थित आभूषण के शोरूम में छह विभागों में बंटकर छापेमारी की. इडी सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:02 AM
कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने महानगर के छह बड़े स्वर्ण आभूषण के शोरूम में गुरुवार को छापामारी की. सुबह 10 बजे से ही इडी की टीम महानगर के पार्क स्ट्रीट, एल्गिन रोड, बऊबाजार, उल्टाडांगा व सॉल्टलेक में स्थित आभूषण के शोरूम में छह विभागों में बंटकर छापेमारी की.

इडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि महानगर के कई बड़े ज्वेलरी शोरूम में नगदी रुपये के बदले भारी मात्रा में ज्वेलरी की खरीद-बिक्री हो रही है. कई बड़े शोरूम के मालिक ज्वेलरी के बदले पुराने नोट एडवांस पेमेंट के रूप में लेकर ज्वेलरी बेच रहे हैं. इन सभी जानकारी के सिलसिले में इडी की टीम ने महानगर में छह बड़े शोरूम में छापामारी की.

इसमें दक्षिण कोलकाता के एक शोरूम में मुख्य ब्रांच में भी छापामारी की गयी. इडी सूत्र बताते हैं कि सभी शोरूम से किन ग्राहकों को नगदी के रूप में ज्वेलरी बेची गयी. इसके अलावा किन ग्राहकों ने भारी मात्रा में ज्वेलरी की खरीदारी की है. शोरूम की तरफ से कहां से आभूषण खरीदे गये और गत एक महीने में कितने रुपये के सोने-चांदी व हीरे की खरीदारी हुई. इन सभी कागजात की जांच की गयी. जिन कागजों पर संदेह हुआ, इडी अधिकारियों ने उन कागजातों को जब्त कर लिया. इडी सूत्रों का कहना है कि जल्द कागजों की जांच करने पर वह अगली कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version