कोलकाता : 25 दिसंबर को क्रिसमश के अवसर पर महानगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. कोलकाता पुलिस की तरफ से 24 दिसंबर की शाम से ही महानगर में कुल ढाई हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. पार्क स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, कैमक स्ट्रीट जैसे इलाकों में मूलत: मनचलों व छिनताईबाजों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि 24 दिसंबर की शाम से ही महानगर की सड़कों पर पुलिस की पहरेदारी रहेगी.
इसके अलावा 11 वाच टावर, 23 डिविजनल पेट्रोल वैन, दो रिवर पेट्रोल वैन के अलावा ट्रॉमा केयर एंबुलेंस भी रखे गये हैं. इसके साथ महानगर के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी. यही नहीं इस दिन मैदान, पार्क स्ट्रीट, धर्मतल्ला व रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गयी है. विभागीय डीसी दफ्तर व थानों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को रखा जायेगा.