कोलकाता. हावड़ा जिले के धूलागढ़ दौरे से लौटने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की और उन्हें वहां की परिस्थिति से अवगत कराया. राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि हावड़ा के धूलागढ़ में जो भी हुआ, वह राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.
पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी रही, जिसकी वजह से इस घटना ने विकराल रूप धारण कर लिया. अब वहां के लोगों की स्थिति कैसी है, इसकी जानकारी भी किसी के पास नहीं है क्योंकि पुलिस वहां किसी को प्रवेश ही नहीं करने दे रही.
लोग अपने दुख को बयां भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल को पूरी परिस्थिति से अवगत कराया है और राज्यपाल से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का आवेदन किया है. भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा व प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी, सचिव जय बनर्जी सहित अन्य उपस्थित रहे.