13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस का जूट मिल बंद, 4500 श्रमिक बेरोजगार

कोलकाता़ : श्रमिक असंतोष के कारण उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल बंद हो गयी. मिल बंद होने से लगभग 4500 श्रमिक बेरोजगार हो गये़ हालांकि मिल प्रबंधन की ओर से मिल बंद होने की कोई ऑपचारिक घोषणा नहीं की गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादन को लेकर मालिक और […]

कोलकाता़ : श्रमिक असंतोष के कारण उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल बंद हो गयी. मिल बंद होने से लगभग 4500 श्रमिक बेरोजगार हो गये़ हालांकि मिल प्रबंधन की ओर से मिल बंद होने की कोई ऑपचारिक घोषणा नहीं की गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादन को लेकर मालिक और श्रमिकों के बीच विवाद चल रहा था़ शुक्रवार रात भी इस बात पर प्रबंधन और श्रमिकों के बीच फिर से विवाद शुरू हुआ़ इसे लेकर बार-बार श्रमिकों ने काम बंद किया.

शनिवार सुबह जब श्रमिक काम पर आये, तो गेट पर ताला बंद देख भड़क गये और प्रबंधन के खिलाफ प्रर्दशन करना शुरू कर दिया़ स्थिति को देखते हुए प्रबंधन की ओर से पुलिस बल को तैनात किया गया है़.

श्रमिकों का आरोप हैं कि मिल में उत्पादन अच्छे से ही हो रहा है़, लेकिन प्रबंधन षड्यंत्र के तहत मिल को बंद करना चाहता है़ दूसरी ओर मिल प्रबंधन का कहना है कि मिल बंद नहीं है, लेकिन श्रमिक काम पर नहीं आना चाहते़ इस कारण मिल का ज्यादातर विभाग बंद कर दिया गया है़ अगर श्रमिक जल्द ही काम पर नहीं लौटे, तो प्रबंधन की ओर से संस्पेशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया जायेगा़ ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को ही मिल खुली थी, लेकिन उत्पादन बढ़ाने को लेकर शुरू हुए विवाद को लेकर शनिवार को दुबारा बंद हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें