शनिवार सुबह जब श्रमिक काम पर आये, तो गेट पर ताला बंद देख भड़क गये और प्रबंधन के खिलाफ प्रर्दशन करना शुरू कर दिया़ स्थिति को देखते हुए प्रबंधन की ओर से पुलिस बल को तैनात किया गया है़.
श्रमिकों का आरोप हैं कि मिल में उत्पादन अच्छे से ही हो रहा है़, लेकिन प्रबंधन षड्यंत्र के तहत मिल को बंद करना चाहता है़ दूसरी ओर मिल प्रबंधन का कहना है कि मिल बंद नहीं है, लेकिन श्रमिक काम पर नहीं आना चाहते़ इस कारण मिल का ज्यादातर विभाग बंद कर दिया गया है़ अगर श्रमिक जल्द ही काम पर नहीं लौटे, तो प्रबंधन की ओर से संस्पेशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया जायेगा़ ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को ही मिल खुली थी, लेकिन उत्पादन बढ़ाने को लेकर शुरू हुए विवाद को लेकर शनिवार को दुबारा बंद हो गयी.