दो सप्ताह से लापता युवक का मिला शव
कोलकाता़ दो सप्ताह से लापता युवक का शव खड़दह थाना की पुलिस ने चितपुर रेल कारखाने से बरामद कर लिया़ बताया गया कि जुनैद (20) का शव आधा से ज्यादा सड़ चुका है़ इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ उनके नाम मोहम्मद सुल्तान व दिलबर शेख बताये गये है़ं दोनों […]
कोलकाता़ दो सप्ताह से लापता युवक का शव खड़दह थाना की पुलिस ने चितपुर रेल कारखाने से बरामद कर लिया़ बताया गया कि जुनैद (20) का शव आधा से ज्यादा सड़ चुका है़ इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ उनके नाम मोहम्मद सुल्तान व दिलबर शेख बताये गये है़ं दोनों को पुलिस ने बैरकपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया.
क्या है मामला
आगड़पाड़ा निवासी मोहम्मद जुनैद गत तीन दिसंबर को दोपहर में अपने घर से साइकिल लेकर निकला था़ उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. उसके घर नहीं लौटने पर चार दिसंबर को खड़दह थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. पुलिस को छानबीन में पता चला कि जुनैद का खड़दह निवासी 17 वर्षीया सुल्तानी खातून के साथ कई दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था़ वह उसी से मिलने गया था़ उसके बाद से वह लापता हो गया़ साथ ही पुलिस ने यह भी पाया कि घटना के दिन से ही प्रेमिका के घरवाले लापता हैं.
गत 23 दिसंबर को प्रेमिका के भाई मोहम्मद सुल्तान को गिरफ्तार कर पूछताछ करने उसने स्वीकार किया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ मिल उसकी हत्या कर कारखाने में उसका शव को दफना दिया. खड़दह पुलिस की एक टीम ने उसके बताये स्थान पर खुदाई कर जुनैद का सड़ा गला शव निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़