दिल्ली पर टिकी रहीं ममता बनर्जी की निगाहें
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जबर्दस्त जीत दिलानेवाली ममता बनर्जी 2016 में सुर्खियों में रहनेवाली प्रमुख शख्सियत रहीं और नोटबंदी मुद्दे पर नरेंद्र मोदी विरोधी मोरचे की कतार में आगे खड़ी नजर आयीं. पूर्ववर्ती वाममोरचा के शासनकाल के दौरान टाटा मोटर्स की नैनो कार परियोजना के लिए किसानों की जमीन […]
इस साल निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा ध्वस्त होने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और ममता ने इसके लिए पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वाममोरचा गंठबंधन ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन और सारधा घोटाला मुद्दे को जोरशोर से उठाया, लेकिन 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल ने 211 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा ने कांग्रेस और वाम गंठबंधन का खेल बिगाड़ने का काम किया और इस गंठबंधन को 76 सीटें मिलीं. भाजपा ने अपना खाता खोलते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की. जीत का सिलसिला जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुुनावों में जीत दर्ज की.
मोदी विरोधी मुहिम में कोई कसर न छोड़ते हुए ममता ने राज्य के कुछ टोल प्लाजा पर सैन्य कर्मियों की तैनाती को भी बड़ा मुद्दा बना दिया और इसे केंद्र की ‘विद्रोह की कोशिश’ करार दिया, जबकि सेना ने इसे नियमित अभियान बताया. इस साल कांग्रेस और वाम दलों के कुछ नव-निर्वाचित विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये, जिनमें राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुईंया भी शामिल हैं. जानी-मानी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का इस साल 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फॉरवर्ड ब्लॉक के जाने-माने दिग्गज अशोक घोष का भी इस साल 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया.