जानें, आखिर क्यों अगले सप्ताह सांसद पद से इस्तीफा देंगे मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता: बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अब राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और अब उन्होंने अगले सप्ताह तक सांसद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. इसलिए उन्होंने राज्यसभा में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 1:11 AM
कोलकाता: बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अब राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और अब उन्होंने अगले सप्ताह तक सांसद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है.

इसलिए उन्होंने राज्यसभा में कई बार पत्र देकर छुट्टी की मांग कर चुके हैं. उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि सारधा कांड में नाम आने के बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. जानकारी के अनुसार, सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और उनको सूचना देने के बाद ही उन्होंने यह फैसला किया है.

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है, इसलिए अगर वह इस पद से इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह पर किसी और को राज्यसभा सांसद बनाया जायेगा. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती की जगह पर किसे सांसद बनाया जायेगा, यह फिलहाल तय नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version