मार्च से डिजिटल राशन कार्ड हो जायेगा लागू
कोलकाता: राज्य में राशन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार ने डिजिटल राशन कार्ड लांच करने का फैसला किया है और मार्च महीने के अंदर इसे लोगों को सौंपना शुरू कर देगी. यह जानकारी राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट […]
कोलकाता: राज्य में राशन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार ने डिजिटल राशन कार्ड लांच करने का फैसला किया है और मार्च महीने के अंदर इसे लोगों को सौंपना शुरू कर देगी.
यह जानकारी राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को लांच करने का फैसला किया है, इसके लिए विभाग द्वारा 130 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
डिजिटल राशन कार्ड के माध्यम से यहां के लोग राज्य के किसी भी कोने में स्थित राशन दुकान से सामानों की खरीदारी कर सकेंगे. इससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होने से बाद राशन कार्ड का ट्रांसफर करना जरूरी नहीं होगा और साथ ही फर्जी राशन कार्डो पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.