profilePicture

ऑटो चालकों को दी चेतावनी

कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने बेपरवाह ऑटो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यात्रियों के साथ उनका र्दुव्‍यवहार बंद न हुआ, तो पुराने ऑटो को रद्द करके उनके स्थान पर नये ऑटो उतारे जायेंगे. परमिट अन्य युवाओं को दिये जायेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 8:24 AM

कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने बेपरवाह ऑटो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यात्रियों के साथ उनका र्दुव्‍यवहार बंद न हुआ, तो पुराने ऑटो को रद्द करके उनके स्थान पर नये ऑटो उतारे जायेंगे. परमिट अन्य युवाओं को दिये जायेंगे.

श्री मित्र का कहना था कि र्दुव्‍यवहार केवल नाममात्र को ऑटोचालक ही करते हैं, लेकिन खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि ऑटोचालक भी किसी परिवार के सदस्य हैं. इसके अलावा चालकों की सिक्कों की समस्या को भी उन्होंने माना. उनका कहना था कि केंद्र की साजिश के कारण खुदरा पैसे का अभाव देखा जा रहा है. श्री मित्र ने बताया कि सोमवार से ऑटो चालकों की समस्या का निबटारा करने के लिए परिवहन भवन में वह एक स्पेशल काउंटर बनायेंगे. यह काउंटर 15 दिनों तक रहेगा. इसकी देखरेख वह स्वयं करेंगे.

देवव्रत के परिजनों को दो लाख
उन्होंने बताया कि हाल में सड़क हादसे में मारे गये देवव्रत दास के परिजनों को दो लाख रुपये दिये जायेंगे. एक परिजन को नौकरी देने की भी कोशिश की जा रही है. ऑटो के धक्के से मरनेवाले दो लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे. रूबी अस्पताल के सामने हुए हादसे के लिए पीड़ित परिजनों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version