महानगर में क्रिसमस की रही धूम

कोलकाता. रविवार को महानगर में क्रिसमस की धूम रही. क्रिसमस के मौके पर महानगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. चिड़ियाखाना में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली जबकि विक्टोरिया मेमोरियल, निको पार्क, इको पार्क भी लोगों से पट गया था. पार्क स्ट्रीट व मैदान इलाकों में लोग क्रिसमस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:04 AM
कोलकाता. रविवार को महानगर में क्रिसमस की धूम रही. क्रिसमस के मौके पर महानगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. चिड़ियाखाना में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली जबकि विक्टोरिया मेमोरियल, निको पार्क, इको पार्क भी लोगों से पट गया था. पार्क स्ट्रीट व मैदान इलाकों में लोग क्रिसमस का आनंद अपने दोस्तों व परिजनों के साथ लेते देखे गये.इधर रवींद्र सदन के निकट स्थित सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च समेत अन्य चर्चों को काफी सजाया गया. चर्च के आसपास छोटी-छोटी दुकानों में भी सजावट के लिए लगायी गयी लाइटिंग ने भी लोगों का काफी लुभाया.
वहीं क्रिसमस पर महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में लोगों की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी थी. धर्मतल्ला से लेकर पार्क स्ट्रीट और रवींद्र सदन परिसर लोगों से खचाखच भरा था. लोगों का उत्साह चरम पर था. भीड़ के कारण शाम में इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई. कोलकाता पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद घंटों तक पार्क स्ट्रीट में वाहनों की रफ्तार थम गयी थी. धर्मतल्ला से लेकर आसपास के सभी रेस्तरां में लोगों की भीड़ रही. रवींद्र सदन के नंदन सिनेमाघर की भी यही स्थिति थी. यहां छठवां अतंर्राज्यीय कोलकाता चिल्ड्रेन फिल्मोत्सव चल रहा है. भीड़ से विक्टोरिया व मोहर कुंज भी अछूता नहीं था.

Next Article

Exit mobile version