अंपायर ने दिया गलत फैसला : उसके बाद जो क्रिकेट मैदान में हुआ, OMG !

हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत शिवपुर लांच घाट के पास रविवार सुबह क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के एक कथित गलत फैसले को लेकर दो टीमों के खिलाड़ी भिड़ गये. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में मारपीट हो गयी. बाद में विवाद बढ़ गया और पूरा मैदान रणक्षेत्र में तबदील हो गया. बाद में फोरशोर रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:13 AM
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत शिवपुर लांच घाट के पास रविवार सुबह क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के एक कथित गलत फैसले को लेकर दो टीमों के खिलाड़ी भिड़ गये. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में मारपीट हो गयी. बाद में विवाद बढ़ गया और पूरा मैदान रणक्षेत्र में तबदील हो गया. बाद में फोरशोर रोड पर पथावरोध किया गया. पुलिस ने किसी तरह हालात कोकाबू में किया. स्थिति को देखते हुए घटनास्थल, शिवपुर बाजार और शिवपुर ट्राम डिपो के पास पुलिस और रैफ तैनात कर दी गयी है.
क्या है मामला
फोरशोर रोड किनारे एक खुली जगह पर स्थानीय युवकों ने आपसी सौहार्द्र बनाये रखने के लिए एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था. इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही थीं. दो मैच पूरे हो चुके थे. तीसरा मैच आरएनआरसी घाट रोड व चौड़ा बस्ती के बीच चल रही थी. चौड़ा बस्ती की टीम बैटिंग कर रही थी. अचानक अंपायर के एक कथित गलत फैसले के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. इससे पहले कि किसी को कुछ समझ में आता बैट व विकेट से मारपीट होने लगी. इसी बीच, सूचना पाकर आरएनआरसी घाट रोड के स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गये. इसमें महिलाएं भी थीं.
बताया जा रहा है कि उनके साथ भी मारपीट की गयी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची व हालात को काबू में किया. घटना के विरोध में आरएनआरसी घाट रोड के लोगों ने फोरशोर रोड पर अवरोध शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर रैफ के जवान पहुंचे. अवरोध हटाने के लिए थोड़ा बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवरोध खत्म किया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद विनय सिंह सहित अन्य तृणमूल नेता भी मौके पर पहुंचे व मामला शांत कराया.
तृणमूल का कहना है
तृणमूल कांग्रेस 35 नंबर वार्ड के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये थे. बात बच्चों की मारपीट की थी, लेकिन कुछ बदमाश इस मारपीट की घटना को दूसरा रूप देना चाह रहे थे. प्रशासन ने तुरंत हालात को काबू में कर लिया. वार्ड स्तर के भी सभी तृणमूल नेताओं ने लोगों से गुजारिश की कि वह बहकावे में नहीं आयें. पुलिस की तैनाती की गयी है. इलाके में शांति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version