फिर बढ़ाया ऑटो किराया, यात्री परेशान

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके के वीआइपी रोड पर दो महीनों के अंदर दो बार ऑटो चालकों ने किराया बढ़ाया है, जिसके चलते यात्री परेशान हैं. उल्टाडांगा से बांगुर, केष्टोपुर, कॉलेज मोड़, बागुईहाटी, जोड़ा मंदिर होते हुए चिनार पार्क के रास्ते बाइपास के लिए ऑटो चलते हैं. उल्टाडांगा से काॅलेज मोड़ का दो महीने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 1:35 AM

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके के वीआइपी रोड पर दो महीनों के अंदर दो बार ऑटो चालकों ने किराया बढ़ाया है, जिसके चलते यात्री परेशान हैं. उल्टाडांगा से बांगुर, केष्टोपुर, कॉलेज मोड़, बागुईहाटी, जोड़ा मंदिर होते हुए चिनार पार्क के रास्ते बाइपास के लिए ऑटो चलते हैं.

उल्टाडांगा से काॅलेज मोड़ का दो महीने पहले किराया 10 रुपये था, जिसे 24 नवंबर को बढ़ा कर 12 रुपये कर दिया गया. अब कुछ दिनों से ऑटो चालकों ने फिर किराया बढ़ा दिया है. अब उल्टाडांगा से कॉलेज मोड़ का किराया 14 रुपये कर दिया गया है. इस प्रकार किराया बढ़ा देने से दैनिक यात्रियों व स्कूली छात्र काफी परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि वीआइपी रोड पर चलनेवाले ऑटो चालकों पर काेई लगाम लगानेवाला नहीं है.

बस से दोगुना किराया

उल्टाडांगा से कॉलेज मोड़ व बागुईहाटी तक बस का किराया छह रुपये है, लेकिन इस बीच का ऑटो किराया दोगुना से भी अधिक है. इसके चलते लोग अब बसों में सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं. रात के समय ऑटो चालक मनमानी करते हैं. उल्टाडांगा से केष्टोपुर का 15 और बागुईहाटी का किराया 20 रुपये लेते हैं.

इधर दूसरी स्थिति

उल्टाडांगा से खन्ना, हाथीबगान, सोभाबाजार होते हुए बीके पाल मोड़ तक ऑटो चालकों का किराया 10 रुपये है, जो दूरी के हिसाब से जायज है. उल्टाडांगा से बीके पाल की दूरी लगभग छह किलोमीटर है. वहीं उल्टाडांगा से कॉलेज मोड़ की दूरी मात्र चार किलोमीटर है. लोगों का कहना है कि उल्टाडांगा से बीके पाल तक आने के लिए मात्र 10 रुपये किराया है, तो वीआइपी रोड पर इतना क्यों. वहीं उल्टाडांगा से बीके पाल की ओर चलनेवाले ऑटो चालकों का कहना है कि उन्होंने कई बार किराया बढ़ना चाहा है, लेकिन नहीं बढ़ा सके.

Next Article

Exit mobile version