सिनेमा हॉल में लगी आग, सुरक्षागार्ड झुलसा
कोलकाता. मध्य कोलकाता स्थित एक सिनेमा हॉल में सोमवार तड़के आग लगने से अफरातफरी मच गयी. यह घटना सुबह 3:20 के करीब हुई. पुलिस के मुताबिक बेंटिक स्ट्रीट स्थित ओरिएंट सिनेमा हॉल के तीसरे तल्ले से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. कुल छह इंजन मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों […]
कोलकाता. मध्य कोलकाता स्थित एक सिनेमा हॉल में सोमवार तड़के आग लगने से अफरातफरी मच गयी. यह घटना सुबह 3:20 के करीब हुई. पुलिस के मुताबिक बेंटिक स्ट्रीट स्थित ओरिएंट सिनेमा हॉल के तीसरे तल्ले से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. कुल छह इंजन मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी. शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश में सुरक्षागार्ड अभिजीत सिन्हा (32) गंभीर रूप से झुलस गया.
उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाना की पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आगलगी में सिनेमा हॉल को काफी क्षति हुई है.