कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भाजपा के कार्यालय के सामने किये जा रहे प्रदर्शन ने उस वक्त हिंसक मोड़ ले लिया जब दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गये. इससे पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्कामुक्की में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. मुरलीधर लेन स्थित प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 1:35 AM
कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भाजपा के कार्यालय के सामने किये जा रहे प्रदर्शन ने उस वक्त हिंसक मोड़ ले लिया जब दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गये. इससे पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्कामुक्की में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. मुरलीधर लेन स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किया था. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.

यह देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. इससे दोनों पार्टी समर्थकों के बीच विवाद बढ़ गया. युवा कांग्रेस समर्थक जब भाजपा के प्रदेश कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी धक्कामुक्की हुई. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज भी किया.

जिससे कई कार्यकर्ता जख्मी हो गये. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस दौरान पथराव भी किया गया. कांग्रेस के मुताबिक नोटबंदी के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.