नोटबंदी के विरोध में बुलायी गयी बैठक में शामिल होंगी ममता, पहुंची दिल्ली

कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ जारी विपक्ष के आंदाेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली रवाना हो गयीं. ममता बनर्जी मंगलवार को विपक्षी दलों की एक बैठक और उसके बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगी, जिसमें कांग्रेस, डीएमके, राजद समेत कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. दिल्ली रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 1:38 AM
कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ जारी विपक्ष के आंदाेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली रवाना हो गयीं. ममता बनर्जी मंगलवार को विपक्षी दलों की एक बैठक और उसके बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगी, जिसमें कांग्रेस, डीएमके, राजद समेत कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. दिल्ली रवाना होते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमाे ने कहा : कांग्रेस ने दिल्ली में विपक्षी दलों की एक बैठक बुलायी है, जिसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया है. देखते हैं कि क्या होता है. नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुलायी गयी इस बैठक के बाद दिल्ली स्थित कंस्टीटयूशन क्लब में एक साझा संवाददाता सम्मेलन होगा, जिसमें कांग्रेस, राजद, डीएमक समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है. हालांकि माकपा समेत वाम दलों व जदयू ने विपक्षी दलों की बैठक से दूर रहने का फैसला किया है. माकपा के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल के एक नेता ने कहा कि यह माकपा का अंदरूनी मामला है, पर हमें यह महसूस होता है कि यह उन्हें फैसला करना है कि वह लोग किस तरफ हैं. तृणमूल सुप्रीमो तीन दिनों तक राजधानी में रहेंगी आैर इस दौरान वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताआें से भेंट करेंगी.

Next Article

Exit mobile version