17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, दिल्ली में लोढ़ा के परिसरों पर छापा मारा

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कोलकाता के व्यवसायी पारस मल लोढा के यहां और दिल्ली स्थित परिसरों की आज तलाशी ली. यह तलाशी नोटबंदी के मद्देनजर पुराने नोटों को अवैध तरीके से नए नोटों में तब्दील करने से जुड़े दो हाई प्रोफाइल काला धन के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में ली […]

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कोलकाता के व्यवसायी पारस मल लोढा के यहां और दिल्ली स्थित परिसरों की आज तलाशी ली. यह तलाशी नोटबंदी के मद्देनजर पुराने नोटों को अवैध तरीके से नए नोटों में तब्दील करने से जुड़े दो हाई प्रोफाइल काला धन के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में ली गयी.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आज अपराह्न तलाशी शुरू की और यहां एस एन राय रोड और क्वीन्स पार्क में उनके दो परिसरों में तलाशी ली. इस अभियान के तहत दिल्ली में भी लोढ़ा के एक परिसर की तलाशी ली गयी. लोढ़ा फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. उन्हें दिल्ली में पिछले सप्ताह एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

एजेंसी ने उन्हें ‘‘एक कंपनी से नए नोटों में बड़ी रकम की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. ये रकम अधिवक्ता रोहित टंडन की दिल्ली में टी एंड टी लॉ फर्म और चेन्नई के जे शेखर रेड्डी से जुडी थी. टंडन का मामला दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग विभाग के इस महीने की शुरुआत में चलाए गए अभियान से संबंधित है, जब एजेंसियों ने कथित तौर पर उनसे जुडी एक लॉ फर्म से 13.6 करोड़ रुपये बरामद किए थे. दूसरा मामला चेन्नई में खनन कारोबारी रेड्डी से जुडा हुआ है जहां आयकर विभाग ने 142 करोड़ रुपये से अधिक की कथित तौर पर बिना हिसाब की रकम का पता लगाया था.

दोनों मामले नोटबंदी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के काला धन के खिलाफ अभियानों से संबंधित हैं. टंडन और रेड्डी से जुडे इन दोनों मामलों की जांच कम से कम चार एजेंसियां ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई और दिल्ली पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें