22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरल प्रजाति के 1000 कछुए जब्त

कोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने विरल प्रजाति के 1000 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम ललन राय (41) और कार्तिक सरदार (49) हैं. गिरफ्तार आरोपियों में ललन भवानीपुर इलाके के चक्रबेरिया रोड व कार्तिक सरदार हावड़ा के बेलुड़ का […]

कोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने विरल प्रजाति के 1000 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम ललन राय (41) और कार्तिक सरदार (49) हैं. गिरफ्तार आरोपियों में ललन भवानीपुर इलाके के चक्रबेरिया रोड व कार्तिक सरदार हावड़ा के बेलुड़ का रहनेवाला है. दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. डीआइजी (सीआइडी) भरत लाल मीना ने बताया कि सीआइडी की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि दूसरे राज्यों से ट्रेन से विरल प्रजाति के कछुओं के साथ कुछ तस्कर महानगर में तस्करी के लिए आनेवाले हैं.

इस जानकारी के बाद सीआइडी की टीम हावड़ा, सियालदह व कोलकाता स्टेशन में लगातार नजर बनाये हुए थी. इन स्टेशनों में आनेवाली ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा था.

इसी बीच हावड़ा स्टेशन में आनेवाली अमृतसर एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस में दो अलग लोगों की हरकतों पर संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गयी. दोनों के पास से मिले प्लास्टिक के जाली नुमा बोरे से कुल 1000 कछुओं को जब्त किया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि इस तरह के विरल प्रजाति के कछुओं की विदेशों में भारी मांग है. इसी कारण महानगर के रास्ते इन सभी कछुओं को विदेश भेजने की तैयारी थी. इस गिरोह में और कौन लोग शामल हैं, इस बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें